सितांशु कार होंगे PIB के अगले डीजी - World News

Hot

Post Top Ad

Friday, 9 March 2018

सितांशु कार होंगे PIB के अगले डीजी

सितांशु कार होंगे PIB के अगले डीजी, एक मई को संभालेंगे पद

कार पीआईबी के निवर्तमान प्रधान महानिदेशक फ्रांक नोरोन्हा के सेवानिवृत्त होने पर आगामी एक मई को उनके स्थान पर प्रधान महानिदेशक का पदभार ग्रहण करेंगे.


नई दिल्ली: भारतीय सूचना सेवा के वरिष्ठ अधिकारी सितांशु कार पत्र सूचना कार्यालय (पीबाईबी) के अगले डायरेक्टर जनरल होंगे. सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के अवर सचिव डी के चावला द्वारा आज जारी आदेश में कार को आकाशवाणी से स्थानांतरित कर पीआईबी में महानिदेशक के पद पर नियुक्त किया गया है.

कार पीआईबी के निवर्तमान प्रधान महानिदेशक फ्रांक नोरोन्हा के सेवानिवृत्त होने पर आगामी एक मई को उनके स्थान पर प्रधान महानिदेशक का पदभार ग्रहण करेंगे.

इस दौरान आगामी 30 अप्रैल को नोरोन्हा के सेवानिविृत्त होने तक वह पीआई में बतौर महानिदेशक कार्य करते हुये अपने नये प्रभार रूप में प्रधान महानिदेशक पद की जिम्मेदारियों से अवगत हो सकेंगे. सूचना सेवा के ग्रुप ए वर्ग के अधिकारी कार अभी आकाशवाणी में समाचार सेवा प्रभाग के महानिदेशक के पद पर कार्यरत हैं.

आदेश के अनुसार दूरदर्शन समाचार की महानिदेशक इरा जोशी को आकाशवाणी के समाचार सेवा प्रभाग के महानिदेशक पद का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. उन्हें कार के स्थानांतरण के कारण इस पद की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गयी है.

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot